Mumbai. बॉलीवुड के एक्शन किंग अक्षय कुमार(Akshay Kumar) इन दिनों पॉलिटिक्स ज्वॉइन(join politics) करने को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में अक्षय लंदन(London) के पॉल मॉल में इंस्टीट्यूट ऑफ डायरेक्टर्स(Institute of Directors at Paul Mall) में आयोजित 'हिंदुजा'(Hinduja) और 'बॉलीवुड'(Bollywood) के बुक लॉन्च इवेंट(book launch event) में चीफ गेस्ट बनकर पहुंचे थे। वहां पर एक्टर से पॉलिटिक्स ज्वॉइन(join politics) करने के बारे में सवाल किया गया।
अक्षय ने जबाव में ये कहा
पॉलिटिक्स ज्वॉइन करने को लेकर अक्षय ने बताया कि वे फिल्में करने में ही काफी खुश हैं। उन्होंने कहा कि वे सिनेमा के जरिए ही समाज के लिए काम करने की कोशिश करते हैं और करते रहेंगे। आगे अक्षय ने बताया कि अभी तक वे 150 फिल्मों को प्रोड्यूस(produce) कर चुके है। लेकिन इन 150 फिल्मों जो उनके दिल के सबसे करीब है वो उनकी आने वाली फिल्म रक्षा बंधन( Raksha Bandhan movie) है।
ये है फिल्म की कहानी
अक्षय की इस फिल्म में अपनी 4 बहनों से बहुत प्यार करते है। वे अपनी बहनों की शादी और दहेज के लिए पैसे इकट्टे करते है। अक्षय का एक ही सपना है कि वह अपने चारों बहनों की शादी करवा दे ताकि वे अपनी मां से किया हुआ वादा पूरा कर सकें। फिल्म में अक्षय एक हलवाई के रोल में दिखाई देंगे। वे बचपन से ही भूमि से प्यार करते हैं। दोनों की केमिस्ट्री (Akshay-Bhumi chemistry) भी देखने को मिलेगी।
; title="YouTube video player" frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture" allowfullscreen>
ये कलाकार दिखेंगे
फिल्म को आनंद एल राय के निर्देशन में बनी है। फिल्म में अक्षय और भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) नजर आएंगे। इससे पहले वे फिल्म 'टॉयलेट एक प्रेम कथा'(Toilet Ek Prem Katha movie)में साथ नजर आए थे। इस फिल्म में फैंस ने दोनों की जोड़ी को बहुत पसंद किया था। इसके अलावा फिल्म में सादिया खतीब,शाहजमीन कौर,दीपिका खन्ना, स्मृति श्रीकांत,अक्षय की बहनों के रोल में नजर आएंगी।
अक्षय का वर्कफ्रंट
अक्षय की फिल्म'रक्षा बंधन' 11 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज होगी। इसके अलावा वे फिल्म सेल्फी(selfie movie),राम सेतु में भी नजर आएंगे।